निम्न पंक्तियों में कौनसा अलंकार हैं?
तिनकों के हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक
पंक्तियों में निम्नलिखित अलंकार हैं -
1- हिल-हरित, रुधिर-रहा, यहाँ ‘ह’ और ‘र’ वर्ण की पुनावृत्ति के कारण अनुप्रास अलंकार है|
2- हरे-हरे- पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार।
3- हरित-रुधिर-हरे रंग का रक्त। विरोधाभास अलंकार।
4- तिनकों के तन पर- रूपक और मानवीकरण अलंकार।